सुरसंड. संध्या गश्ती पर निकली भिट्ठा थाने की पुलिस ने सोमवार को नवाही चांदनी चौक के समीप से शराब के नशे में हंगामा कर रहे स्थानीय समेत अन्य जिले के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान भिट्ठा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गोट वार्ड संख्या तीन निवासी भोला राइन के पुत्र हसनैन राइन, सीतामढ़ी जिले के चकमहिला वार्ड संख्या 16 निवासी मोहन साह के पुत्र अनिल कुमार, मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थानांतर्गत कथौलिया वार्ड संख्या 13 निवासी जितेंद्र राम के पुत्र सुजीत कुमार व कटरा थाना क्षेत्र के चंगेल वार्ड संख्या पांच निवासी कपल सहनी के पुत्र मनोहर कुमार व नागेंद्र लाल के पुत्र गौतम कुमार उर्फ नमित कुमार, वार्ड संख्या दो निवासी दिलीप मंडल के पुत्र विकास कुमार मंडल व मधुरापुर वार्ड संख्या तीन निवासी सगुनाथ कुमार के पुत्र मनोहर कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें