सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने रविवार को लूटपाट मामले में आरोपी एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान परसौनी थाना क्षेत्र के रामजी निवासी सत्यनारायण राउत उर्फ भोला राउत के पुत्र विकास उर्फ रॉकी पटेल के रूप में किया गया है. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि 6 जून 24 को दीपक स्टोर गली से जा रहे बैरगनिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 निवासी भोला प्रसाद के पुत्र आदित्य राज से बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर नेपाली 16 लाख रुपए लूटकर फरार हो गया था. इस मामले में पीड़ित द्वारा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जांच के दौरान पता चला कि लूट की घटना को अंजाम देने वाला परसौनी थाना क्षेत्र का है. पुष्टि होने के बाद तत्काल पुलिस बल के साथ आरोपी के घर जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें