पुपरी. स्थानीय बाजार में गुरुवार को पूर्व मुखिया संतोष कुमार उर्फ ललन सिंह के नेतृत्व में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव लड़ने के लिए समाज को बांटा नहीं जा सकता. गाली- गलौज नहीं की जा सकती है. आजकल कुछ नेता ओछी राजनीति पर उतर गए हैं जो समाज के लिए ठीक नहीं है. नेताओं के खिलाफ गलत पोस्ट करने की होड़ शुरू हो चुकी है. राजनीतिक कार्यकर्ता फेसबुक, सोशल साइट पर गलत पोस्ट करने लगे हैं जो ठीक नहीं है. राजनीति से अपराध व अपराधियों को समाप्त करने की जरूरत है, पर उन्हें सहज स्वीकार कर लिया जाता है. हमारे समाज एवं संस्कृति में महिलाओं को देवी माना जाता है, पर अब उन्हें अपमानित किया जा रहा है. मौके पर अवध किशोर यादव, ललन सिंह, कुंदन कुमार, डॉ पंकज कुमार यादव , देवेंद्र राय, मदन यादव, अजय कुमार पप्पू, दिलीप कुमार, सतीश यादव, अनीसुर रहमान, सोनू कुमार पिंकु, दिल हुसैन, संजय यादव व अनीश अंसारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें