राजनीति से अपराध व अपराधियों को समाप्त करने की जरूरत : पप्पू यादव

स्थानीय बाजार में गुरुवार को पूर्व मुखिया संतोष कुमार उर्फ ललन सिंह के नेतृत्व में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का भव्य स्वागत किया गया.

By VINAY PANDEY | June 26, 2025 7:24 PM
an image

पुपरी. स्थानीय बाजार में गुरुवार को पूर्व मुखिया संतोष कुमार उर्फ ललन सिंह के नेतृत्व में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव लड़ने के लिए समाज को बांटा नहीं जा सकता. गाली- गलौज नहीं की जा सकती है. आजकल कुछ नेता ओछी राजनीति पर उतर गए हैं जो समाज के लिए ठीक नहीं है. नेताओं के खिलाफ गलत पोस्ट करने की होड़ शुरू हो चुकी है. राजनीतिक कार्यकर्ता फेसबुक, सोशल साइट पर गलत पोस्ट करने लगे हैं जो ठीक नहीं है. राजनीति से अपराध व अपराधियों को समाप्त करने की जरूरत है, पर उन्हें सहज स्वीकार कर लिया जाता है. हमारे समाज एवं संस्कृति में महिलाओं को देवी माना जाता है, पर अब उन्हें अपमानित किया जा रहा है. मौके पर अवध किशोर यादव, ललन सिंह, कुंदन कुमार, डॉ पंकज कुमार यादव , देवेंद्र राय, मदन यादव, अजय कुमार पप्पू, दिलीप कुमार, सतीश यादव, अनीसुर रहमान, सोनू कुमार पिंकु, दिल हुसैन, संजय यादव व अनीश अंसारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version