श्री हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक को उमड़ी भीड़

श्रावण मास को लेकर जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में चहल पहल है. बड़ी संख्या में शिव भक्त श्रद्धालु मंदिरों में जलाभिषेक को पहुंच रहे हैं.

By VINAY PANDEY | July 27, 2025 6:59 PM
an image

सीतामढ़ी. श्रावण मास को लेकर जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में चहल पहल है. बड़ी संख्या में शिव भक्त श्रद्धालु मंदिरों में जलाभिषेक को पहुंच रहे हैं. रविवार को रामायणकालीन फतहपुर गिरमिसानी स्थित श्री हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में अहले सुबह से ही जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. इसमें महिलाओं व बच्चों की भी अच्छी खासी संख्या थी. हर तरफ ””””””””हर-हर महादेव””””””””, ””””””””बोल बम”””””””” की गूंज सुनायी दे रही थी. श्रद्धालु मंदिर परिसर स्थित कुंआ से जल लेकर पुष्प और अन्य सामग्रियों के साथ बाबा हलेश्वर नाथ का जलाभिषेक कर रहे थे. मंदिर प्रबंधन के अनुमान के मुताबिक, रविवार को लगभग 20 से 30 हजार श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक किया गया है. वहीं, दूसरी ओर तीसरी सोमवारी को लेकर बड़ी संख्या में कांवरियों का जत्था जलबोझी को लेकर सुप्पी प्रखंड के ढेंग घाट पहुंचे हैं. वहां पवित्र बागमती नदी से जल भरकर पैदल चलकर सोमवार को बाबा हलेश्वर नाथ को जलाभिषेक करेंगे. श्री हलेश्वर नाथ मंदिर न्यास के सचिव सुशील कुमार ने बताया कि रविवार को भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना व जलाभिषेक किया गया है. श्रद्धालुओं की हर सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. प्रशासन की ओर से भी पुख्ता इंतजाम किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version