Cyber Crime : भाड़े के बैंक अकाउंट से लाखों कमाई, बिहार में हो रहा नये तरह का साइबर अपराध

Cyber ​​Crime: गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि साइबर ठगों का एक संगठित गिरोह काम करता है. खास बात यह कि गिरोह भाड़े के बैंक खाता में पैसा मंगवाता था. दोनों अपराधियों से छह मोबाइल सिम कार्ड भी जब्त किया गया है.

By Ashish Jha | August 9, 2024 2:26 PM
an image

Cyber Crime : सीतामढ़ी. बिहार में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अपराधी ठगी के लिए नए नए ढंग और तरीके इजाद करते है. पिछले दिनों एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी के एक मामले में पुलिस ने पटना से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद दो और साइबर अपराधी बेतिया जिले से गिरफ्तार किये गये. पुलिस का कहना है कि इन ठगों ने ठगी के लिए जो तरीका अपनाया है वो हैरान करनेवाला है.

संगठित गिरोह का खुलासा

स्थानीय साइबर थाना पुलिस से किसी ने शिकायत की थी कि उसके बैंक खाता से मोटी रकम की ठगी कर ली गई है. इस केस को सुलझाने के लिए एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सीतामढ़ी साइबर थानाध्यक्ष सह यातायात डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. इस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार और जितेंद्र कुमार भी शामिल थे. डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार ठग बेतिया जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के सवैया देवराज गांव के नेयाज अहमद का पुत्र आसिफ इकबाल और उसी गांव के नजमुलेश अहमद का पुत्र फहद अंसारी है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि साइबर ठगों का एक संगठित गिरोह काम करता है. खास बात यह कि गिरोह भाड़े के बैंक खाता में पैसा मंगवाता था. दोनों अपराधियों से छह मोबाइल सिम कार्ड भी जब्त किया गया है.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

नहीं संभल रहे लोग

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लोगों को तरह – तरह का झांसा देकर पैसे ठगता है. ठगी का यह धंधा कई माह से चल रहा है. प्रतिदिन लोग साइबर ठगों के शिकार बन रहे हैं. फिर भी लोग संभल नहीं रहे हैं. पढ़े लिखे लोग भी झांसे में आ ही जा रहे हैं. गिरोह के सदस्य नौकरी दिलाने, किसी कंपनी में काम दिला देने और किसी चीज का एजेंसी दिलाने समेत कई तरह की बातों में लोगों को फंसा कर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेते हैं. ठगी का शिकार होने के बाद लोगों को आभास होता है. फिर ऐसे लोग साइबर थाने में पहुंच कर शिकायत करते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version