Sitamarhi: दरभंगा की टीम ने शिवहर को दो विकेट से हराया

जवाब में बल्लेबाजी करते हुए दरभंगा की टीम 46.5 ओवर में आठ विकेट खो कर लक्ष्य प्राप्त कर ली.

By DIGVIJAY SINGH | April 26, 2025 7:20 PM
an image

पुरुष अंडर- 19 रंधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता, जानकी स्टेडियम में आयोजन Sitamarhi: सीतामढ़ी. बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में चल रही पुरुष अंडर- 19 रंधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता के नौवें मैच में शनिवार को दरभंगा की टीम ने शिवहर की टीम को दो विकेट से हराया. जानकी स्टेडियम में खेले गए उक्त मैच में शिवहर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह टीम 48.2 ओवर में 222 बना कर ऑल आउट हो गई. टीम के आयान ने 92 रन, शिवराज ने 39 रन व विवेक ने 16 रन बनाया. दरभंगा टीम के गेंदबाज अंकित चौधरी ने तीन विकेट व आरव झा ने दो विकेट विकेट लिए. जवाब में बल्लेबाजी करते हुए दरभंगा की टीम 46.5 ओवर में आठ विकेट खो कर लक्ष्य प्राप्त कर ली. दरभंगा के मणिकांत ने 55 रन, अंकित ने 31 व अनुराग ने 29 रन बनाए. शिवहर के गेंदबाज वीर व साहिल ने तीन-तीन विकेट एवं आयुष व शिवराज ने एक-एक विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दरभंगा टीम के अंकित चौधरी को दिया गया. जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश ऊर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि 27 अप्रैल को सीतामढ़ी बनाम शिवहर के बीच मैच मिथिला जोन के लीग स्टेज का आखिरी मैच खेला जायेगा. मौके पर सीइओ श्याम किशोर प्रसाद, संयोजक विवेक मिश्र व पंकज कुमार सिंह सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version