सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय ने सोमवार को राजस्व व नीलाम पत्र वाद की समीक्षा की. उन्होंने ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा- 2,भू- समाधान, कोर्ट केस, एलपीसी, ई- मापी समेत विभिन्न योजनाओं से संबंधित भूमि की आवश्यकता, पंचायत सरकार भवन निर्माण को भूमि की उपलब्धता एवं सीमांकन इत्यादि बिंदुओं की समीक्षा की. मौके पर डीएम ने राजस्व संबंधी कार्यों का निष्पादन पारदर्शिता के साथ करना सुनिश्चित करने, अन्यथा लापरवाही पर जिम्मेदारी तय करने की बात कही. पंचायत सरकार भवन को भूमि की उपलब्धता से संबंधित अंचलवार समीक्षा की गई. सभी सीओ को कहा गया कि जहां विवाद है, वहां समन्वय के साथ निबटारा करने का निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें