राजस्व के कार्यों को पूरी पारदर्शिता से निबटारा करें : डीएम

ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा- 2,भू- समाधान, कोर्ट केस, एलपीसी, ई- मापी समेत विभिन्न योजनाओं से संबंधित भूमि की आवश्यकता, पंचायत सरकार भवन निर्माण को भूमि की उपलब्धता एवं सीमांकन इत्यादि बिंदुओं की समीक्षा की.

By VINAY PANDEY | March 17, 2025 8:14 PM
an image

सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय ने सोमवार को राजस्व व नीलाम पत्र वाद की समीक्षा की. उन्होंने ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा- 2,भू- समाधान, कोर्ट केस, एलपीसी, ई- मापी समेत विभिन्न योजनाओं से संबंधित भूमि की आवश्यकता, पंचायत सरकार भवन निर्माण को भूमि की उपलब्धता एवं सीमांकन इत्यादि बिंदुओं की समीक्षा की. मौके पर डीएम ने राजस्व संबंधी कार्यों का निष्पादन पारदर्शिता के साथ करना सुनिश्चित करने, अन्यथा लापरवाही पर जिम्मेदारी तय करने की बात कही. पंचायत सरकार भवन को भूमि की उपलब्धता से संबंधित अंचलवार समीक्षा की गई. सभी सीओ को कहा गया कि जहां विवाद है, वहां समन्वय के साथ निबटारा करने का निर्देश दिया गया.

— पुपरी सीओ के वेतन पर रोक

परिमार्जन प्लस में अपेक्षित प्रगति नहीं देख डीएम ने पुपरी सीओ के वेतन पर अगले आदेश तक स्थगित कर दिया. वहीं, ऑनलाइन म्यूटेशन का केस डुमरा आरओ के लॉगिंग पर सबसे अधिक लंबित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि आधार सीडिंग में पूरे सूबे में जिला का स्थान दूसरा है. डीएम ने ई-मापी का प्रत्येक सप्ताह अंचल वार प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही राजस्व भू लगान वसूली करने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया. इसमें चोरौत अंचल का प्रदर्शन सबसे बेहतर पाया गया.

— नीलाम वाद के 873 केस निबटा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version