पोखर में डूबने से संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत

थाना क्षेत्र की चकवा पंचायत अंतर्गत सतपुरवा गांव निवासी राजमंगल महतो के पुत्र पप्पु महतो (25 वर्ष) की पोखर में डूबने से संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी.

By VINAY PANDEY | June 6, 2025 9:27 PM
an image

बैरगनिया. थाना क्षेत्र की चकवा पंचायत अंतर्गत सतपुरवा गांव निवासी राजमंगल महतो के पुत्र पप्पु महतो (25 वर्ष) की पोखर में डूबने से संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. घटना गुरुवार देर रात की है. मृतक की मां शारदा देवी ने बताया कि उसका पुत्र दिल्ली में रहकर पंखे की दुकान में मजदूरी करता था. कुछ दिनों पहले वह घर आया था. गुरुवार को वह बैरगनिया बाजार से लौटकर लगभग तीन बजे वापस घर आया. घर से निकलकर वह बाहर घुमाने चला गया. देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा, तब परिजनों में बेचैनी बढ़ने लगी. बागमती नदी के किनारे बने तटबंधों पर काफी देर तक खोजा गया, लेकिन कोई पता नहीं चला. इधर, घर में शाम का भोजन बन कर रखा हुआ था. अबोध बच्चे पिता का राह देखकर सो गए. अचानक गांव में किसी युवक की डूबकर मौत होने की खबर पाकर सभी ग्रामीण घटनास्थल की ओर भागे. वहां पहुंच कर शारदा देवी ने अपने पुत्र की पहचान पप्पू महतो के रूप में की. सूचना मिलने पर थाने की पुलिस टीम पहुंंचकर छानबीन की तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, मृतक की गर्भवती पत्नी पिंकी देवी (23 वर्ष) का रो कर बुरा हाल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version