बीस सूत्री की बैठक में खराब चापाकलों को अविलंब ठीक करने का निर्णय

प्रखंड कार्यालय के मनरेगा भवन में प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा व संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार राम ने किया.

By VINAY PANDEY | July 31, 2025 7:14 PM
an image

पुरनहिया : प्रखंड कार्यालय के मनरेगा भवन में प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा व संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार राम ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रखंड अंतर्गत खराब सभी चापाकल को अविलंब ठीक करने व नल जल योजना को सुचारू रूप से संचालित कर पेयजल की आपूर्ति निर्वाध रूप से लाभार्थियों को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. रीगा चीनी मिल द्वारा बकाया राशि किसानों को जल्द से जल्द भुगतान करने के अलावे बखार चंडिहा, पिपराही पुनर्वास से अदौरी तक बांध के नीचे सड़क निर्माण कराये जाने, चकफतेहा बांध से भगवती स्थान तक अविलंब सड़क निर्माण कराने, वृद्धापेंशन व आवास योजनान्तर्गत वैसे लाभुक जिनके खाते में अब तक राशि नही भेजी गयी है. उनके खाते में शीध्र राशि भेजने पर चर्चा की गयी. केंद्र व राज्य संचालित योजनाओं को सुचारू रूप से जमीन पर उतरने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा सभी समस्याओं पर त्वरित गति से निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया. बैठक में उपाध्यक्ष सरोज कुमार, सदस्य शिवलला सिंह, मुकेश कुमार सिंह, लक्ष्मीकांत राय, शशिभूषण कुमार, हरिहर ठाकुर, कपिलेश्वर मंडल, अनुराधा सिंह,कृष्णा देवी सहित सभी सदस्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version