रुन्नीसैदपुर. पूर्व विधायक गुड्डी देवी के प्रखंड मुख्यालय स्थित आवास पर मंगलवार को भाजपा की ओर से रुन्नीसैदपुर विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार ने की. शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ की गई. इस दौरान साप्ताहिक सेवा पखवाड़ा ””””””””गांव चलो अभियान ””””””””रात्रि प्रवास के तहत सभी शक्ति केंद्रों पर 10 से 12 अप्रैल को आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, पशु चिकित्सालय, पीएचसी व सरकारी विद्यालयों का दौरा करने एवं सफाई कार्यक्रम कर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के झंडा के साथ पंचायतों में जुलूस, चौपाल व बूथ कमेटी की समीक्षात्मक बैठक करने का निर्णय लिया गया. बथनाहा विधायक अनिल कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब 11 वर्षों के कार्यां पर विस्तार से चर्चा की. पार्टी नेत्री प्रो अनीता सिंह ने राजनीति में भाजपा द्वारा लाये गये परिवर्तन पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन विधानसभा संयोजक मनोज कुमार ने किया. मौके पर पार्टी के मंडल अध्यक्ष कामेश्वर राय, अरुण कुमार गुप्ता, सुधीर कुमार सिंह, पार्टी के वरीय नेता राजेश चौधरी, युगल किशोर गुप्ता, विजेंद्र चौधरी, अनूठी देवी व कुमारी सपना समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें