Sitamarhi : बीससूत्री की पहली बैठक संपन्न, अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय
प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक समिति के अध्यक्ष प्रहलाद महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
By RATIKANT JHA | May 31, 2025 7:25 PM
Sitamarhi : रुन्नीसैदपुर.
प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक समिति के अध्यक्ष प्रहलाद महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक की शुरुआत स्थानीय विधायक पंकज कुमार मिश्रा, कमिटी के अध्यक्ष प्रह्लाद महतो समेत अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. विधायक ने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न विकासात्मक व जनोपयोगी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन पर बल दिया. वहीं, अधिकारियों व सरकारी कर्मियों को आम जनता के साथ सम्मानजनक व्यवहार रखने की सख्त हिदायत दी. विधायक श्री मिश्रा ने बताया कि बागमती नदी के दोनों तटबंध के कालीकरण की योजना को उन्होंने धरातल पर उतरने का काम किया है, जो निविदा की प्रक्रिया में है. बैठक में डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान, आयुष्मान भारत योजना एवं महिला संवाद कार्यक्रम समेत विभिन्न योजनाओं पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा सदस्यों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. वहीं, बैठक से अनुपस्थित रहे सहायक अभियंता- विद्युत विभाग, भवन निर्माण विभाग व ग्रामीण कार्य विभाग के अलावा रुन्नीसैदपुर के उद्योग विस्तार पदाधिकारी, सीओ समेत पीएनबी रून्नीसैदपुर, सीबीआई बेलाही नीलकंठ, यूनियन बैंक बलिगढ़ समेत कई बैंकों के अनुपस्थित रहे शाखा प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने का निर्णय लिया गया. बैठक की समाप्ति के पश्चात प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के कार्यालय का उद्घाटन विधायक पंकज मिश्रा ने फीता काटकर किया. बैठक में बीडीओ सह सदस्य सचिव सुनील कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, समिति के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, सदस्य सुदेश कुमार शाही, वासुदेव शर्मा, कामेश्वर राय, अरूण कुमार गुप्ता, अनिल कुमार यादव, सुधीर कुमार सिंह, मीरा देवी, विक्रम चंद्रवंशी, सुधांशु शेखर, जगन्नाथ प्रसाद, अबीद्दुर्र रहमान, मुनेंद्र कुमार मिश्रा व आलोक रंजन समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .