बिना रिजर्वेशन दिल्ली से बिहार के इन जिलों में आना होगा आसान, 22 अप्रैल से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों में जब ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है और सीट मिलना मुश्किल हो जाता है, तब इस तरह की स्पेशल ट्रेनों से हजारों यात्रियों को राहत मिलती है. रेलवे का यह कदम दिल्ली-एनसीआर से बिहार लौटने वाले मजदूरों, छात्रों और आम यात्रियों के लिए बेहद मददगार साबित होगा.

By Paritosh Shahi | April 18, 2025 5:19 PM
an image

Summer Special Train: गर्मियों की छुट्टियों में दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस से बिहार के सीतामढ़ी के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन पूर्वी उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार पहुंचेगी. खास बात यह है कि इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए सभी यात्रियों को रिजर्वेशन की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि इसमें 10 कोच सामान्य द्वितीय श्रेणी (जनरल) के होंगे, जिसमें यात्री बिना आरक्षण के सफर कर सकेंगे.

ट्रेन नंबर, रूट और टाइमिंग

इंडियन रेलवे ने ट्रेन संख्या 04098 आनंद विहार से सीतामढ़ी के लिए 22 अप्रैल से 11 जुलाई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से सुबह 5:00 बजे रवाना होकर गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर होते हुए दूसरे दिन 2:30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.

वापसी में ट्रेन संख्या 04097 सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनस के लिए 23 अप्रैल से 12 जुलाई 2025 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलाई जाएगी. यह ट्रेन सुबह 3:45 बजे सीतामढ़ी से रवाना होकर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, प्रयागराज जंक्शन और गोविंदपुरी होते हुए दूसरे दिन 1:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

ट्रेन की खासियत

इस ट्रेन में कुल 19 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 10 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे, 7 स्लीपर कोच होंगे और 2 एसएलआर कोच शामिल होंगे. जनरल कोच की अधिकता के कारण यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक होगी जो अंतिम समय पर टिकट नहीं ले पाते या रिजर्वेशन कराने में असमर्थ होते हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 27 जिलों में अगले 24 घंटे होगी मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version