ट्रेन नंबर, रूट और टाइमिंग
इंडियन रेलवे ने ट्रेन संख्या 04098 आनंद विहार से सीतामढ़ी के लिए 22 अप्रैल से 11 जुलाई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से सुबह 5:00 बजे रवाना होकर गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर होते हुए दूसरे दिन 2:30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.
वापसी में ट्रेन संख्या 04097 सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनस के लिए 23 अप्रैल से 12 जुलाई 2025 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलाई जाएगी. यह ट्रेन सुबह 3:45 बजे सीतामढ़ी से रवाना होकर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, प्रयागराज जंक्शन और गोविंदपुरी होते हुए दूसरे दिन 1:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
ट्रेन की खासियत
इस ट्रेन में कुल 19 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 10 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे, 7 स्लीपर कोच होंगे और 2 एसएलआर कोच शामिल होंगे. जनरल कोच की अधिकता के कारण यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक होगी जो अंतिम समय पर टिकट नहीं ले पाते या रिजर्वेशन कराने में असमर्थ होते हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 27 जिलों में अगले 24 घंटे होगी मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट