Sitamarhi : कांग्रेस का सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की मांग

राज्य सरकार से सूखाग्रस्त क्षेत्र में युद्ध स्तर पर टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की मांग की है.

By Rakesh Kumar Raj | July 26, 2025 6:19 PM
an image

सीतामढ़ी

. जिला कांग्रेस कमेटी ने अल्पवर्षा पर चिंता प्रकट किया है. कहा है कि मॉनसून में अल्पवर्षा के चलते पूरा उत्तर बिहार सूखे के चपेट में है. अधिकांश नल, चापाकल एवं कुंआ सूख चुका है. सीतामढ़ी जिला का सीमावर्ती सोनबरसा, परिहार, भिट्ठा, सुरसंड, पुपरी, सुप्पी, बैरगनिया, बाजपट्टी, बथनाहा, चोरौत एवं शहरी क्षेत्र भीषण पेयजल संकट से जूझ रहा है. शहर के कोट बाजार स्थित जल मिनार से जलापूर्ति ठप है. नगर निगम का प्याऊ व्यवस्था फेल है. पीएचडी विभाग के इंजीनियर फोन उठाते हैं, लेकिन समस्या के समाधान के लिए ठोस उपाय नहीं कर पा रहे हैं. जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद, मुख्य प्रवक्ता प्रमोद नील, भू संपदा प्रभारी मो अफाक खान, अधिवक्ता संजय कुमार बिररख, मो शम्स शाहनवाज, पवन झा, प्रो रंजीत गुप्ता, मृगेंद्र सिंह आदि ने राज्य सरकार से सूखाग्रस्त क्षेत्र में युद्ध स्तर पर टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की मांग की है. केंद्रीय रेल मंत्री भी रेल विभाग के टैंकर के माध्यम से नागरिक बस्तियों में जलापूर्ति की व्यवस्था करें. डीडीसी, नगर आयुक्त सीतामढ़ी, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता विभागीय समन्वय स्थापित कर जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि आम जनता को पीने का पानी मुहैया करायी जा सके. डीएम को स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर संकट ग्रस्त क्षेत्र में सबमर्सिबल पंप द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करनी चाहिए. फसल बचाने के लिए सरकार पटवन की व्यवस्था करे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version