Sitamarhi: संक्रमित मच्छर के काटने से होता है डेंगू की बीमार, बचाव आवश्यक

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर शुक्रवार को स्थानीय पीएचसी में प्रभारी डॉ कफील अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By RANJEET THAKUR | May 16, 2025 10:26 PM
feature

पुपरी. राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर शुक्रवार को स्थानीय पीएचसी में प्रभारी डॉ कफील अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. प्रभारी डॉ अंसारी ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से मच्छरों से होने वाली इस बीमारी से निजात के लिए प्रति वर्ष यह दिवस मनाई जाती है. डेंगू की बीमारी संक्रमित मच्छर के काटने से होता है जो दिन में काटता है और जमकल ( जमा ) पानी में पनपता है. बदन दर्द, सर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों में दर्द के साथ तेज बुखार एवं सर्दी-खांसी, त्वचा पर लाल धब्बे, नाक-मसूड़ों या उल्टी से रक्त स्राव होना एवं काला शौच होना इस बीमारी के मुख्य लक्षण हैं. इस बीमारी से बचाव के लिए दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए. मच्छर भगाने वाली दवा क्रीम का प्रयोग दिन में भी करें साथ ही पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने. घर एवं सभी कमरों को साफ-सुथरा एवं हवादार बनाए रखें. टूटे-फूटे बर्तन, घर के अंदर एवं अगल-बगल में अन्य स्थानों पर पानी ना जमने दें. कूलर, एसी, फ्रिज के पानी का निकासी सुव्यवस्थित रूप से करें. गमला व फूलदान आदि के पानी हर दूसरे दिन बदलना चाहिए. तेज बुखार होने पर पैरासिटामोल का उपयोग करें. मौके पर प्रधान लिपिक अतुल कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक समीर कुमार भारती, लेखापाल मुकेश कुमार सिंह, भीबीडी पर्यवेक्षक दीपक कुमार. जीएनएम लुसी कुमारी, श्वेता कुमारी, प्रशिक्षु एएनएम रूपा कुमारी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version