सुरसंड. गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने शनिवार को थानांतर्गत कुम्मा पुल के समीप रघुनीपट्टी गांव जानेवाली मोड़ पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 बोतल (10 कार्टन) देसी शराब लदी एक कार को जब्त कर लिया. जबकि एक तस्कर व कार चालक पुलिस गश्ती वाहन को देखते ही सरेह की ओर भाग निकला. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह के नेतृत्व में बरामद शराब व बीआर 06एम 0537 नंबर की कार को जब्त कर ली गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त की गयी कार नंबर से तस्कर की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. दो बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रसलपुर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान दो बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी शंकर बैठा के पुत्र विश्वमोहन लाल दास को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार कर्ण कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें