महापौर की मनमानी व निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में धरना
नगर निगम के चुनाव के बाद से ही किसी न किसी मुद्दे को ले महापौर व निगम प्रशासन पर सवाल खड़ा किए जाते रहे है.
By VINAY PANDEY | June 13, 2025 6:46 PM
सीतामढ़ी. नगर निगम के चुनाव के बाद से ही किसी न किसी मुद्दे को ले महापौर व निगम प्रशासन पर सवाल खड़ा किए जाते रहे है. यहां तक कि निगम कार्यालय भवन में बैठकों के दौरान महापौर और उप महापौर के बीच कई बार कड़वी बहस भी हो चुकी है. कारण किसी से छुपा नहीं है. इधर, शुक्रवार को निगम प्रशासन व महापौर से खफा चल रहे अधिकतर वार्ड पार्षदों ने धरना देकर अपना विरोध जताया. बताया गया है कि उक्त वार्ड पार्षद, महापौर की मनमानी व निगम कार्यालय के व्याप्त भ्रष्टाचार से बेहद नाराज है.
11 सूत्री मांगों को लेकर पार्षदों ने अंबेडकर स्थल, डुमरा पर धरना दिया. अध्यक्षता वार्ड पार्षद संघ के अध्यक्ष अंशुल प्रकाश व संचालन पार्षद मनीष पंडित ने किया. धरना के दौरान पार्षदों ने मेयर पर मनमानी व भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उनका कहना था कि मेयर पति आरिफ हुसैन के इशारे पर निगम के कर्मी काम करते हैं. कर्मियों पर वार्ड पार्षदों की अनदेखी करने का आरोप लगाया गया. कार्यक्रम के बाद सीएम को संबोधित 11 सूत्री मांग-पत्र डीएम को सौंपा गया.
— धरना में इनकी रही मौजूदगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .