एसडीओ कार्यालय में हुई बैठक, ध्वजारोहण को लेकर हुआ विचार-विमर्श

नुमंडल कार्यालय स्थित एसडीओ प्रकोष्ठ में आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर मंगलवार को एसडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By VINAY PANDEY | August 5, 2025 7:12 PM
an image

पुपरी. अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीओ प्रकोष्ठ में आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर मंगलवार को एसडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें ध्वजारोहण समारोह एवं अन्य तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया. एसडीओ द्वारा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय एवं अनुमंडल कार्यालय से ध्वजारोहण का शुभारंभ करने का निर्णय लिया. सभी जगह तिरंगा को फहराने की समय सीमा निर्धारित की गयी. एसडीओ ने सलामी परेड के दौरान राष्टगान एवं बैंड की व्यवस्था डीएवी स्कूल को सौंपते हुए कहा कि दोपहर में प्रशासन एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच फैंसी मैच का आयोजन होना है. कहा कि शाम में अनुमंडल कार्यालय से सटे नवनिर्मित सम्राट अशोक भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना तय किया गया है. यह कार्यक्रम तीन घंटों के लिए होगा. इसके लिए एसडीओ ने स्कूलों के प्राचार्यों को तैयारी तेज करने की जवाबदेही सौंपा. मौके पर डीएसपी अतनु दत्ता, नप के इओ केशव गोयल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कफील अख्तर अंसारी, अवर निबंधन पदाधिकारी प्रियदर्शन, इंस्पेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार, बीइओ पुपरी कुमारी मनी, बोखड़ा सुधीर कुमार, नानपुर हरिश्चंद्र राय, पीओ प्रेम कुमार, विद्युत सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार धीरज, पंचायती राज पदाधिकारी विश्वनाथ दास, डा ओमप्रकाश, अतुल कुमार, शाकिर हुसैन, महेंद्र पासवान, विनोद पासवान, मो नइम व एसके सुमन समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version