अनुश्रवण समिति की बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर विचार-विमर्श

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक प्रमुख सुधीर कुमार साह की अध्यक्षता में हुई.

By VINAY PANDEY | July 17, 2025 7:11 PM
feature

बोखड़ा. बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक प्रमुख सुधीर कुमार साह की अध्यक्षता में हुई. प्रमुख ने कहा कि जनता की समस्याओं के निदान के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को सजग रहनी चाहिए. उन्होंने आपदा की स्थिति में बगैर भेदभाव पीड़ितों तक मदद पहुंचाने की अपील की. उप प्रमुख प्रतिनिधि मो शहजादे ने सरकार से प्रखंड के सभी 11पंचायतों के लिए बाढ़ से पूर्व पॉलीथिन एवं नाव के अलावा सभी जरूरी संसाधन मुहैया कराने की मांग की. सीओ वागीशा प्रियदर्शी ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले पंचायतों एवं गांवों की जानकारी ली एवं इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही. मुखिया जीतेंद्र झा, सिकंदर यादव व सुनील पासवान द्वारा प्रखंड क्षेत्र में हुए भीषण जलसंकट का मामला उठाया. वहीं, भाकपा माले नेता नेयाज अहमद सिद्दीकी ने बैठक से अनुपस्थित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस भीषण जलसंकट में सरकारी तंत्र पूरी तरह फेल साबित हो रही है. जिला पार्षद सिराजुल हक मोहम्मद, राजू यादव, राजद अध्यक्ष हुकुमदेव नारायण यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण पाठक, कांग्रेस अध्यक्ष जिवेंद्र झा, सरपंच कुलदीप यादव, मुखिया जीतेंद्र झा, सिकंदर यादव, सुनील पासवान, भाकपा माले नेता नेयाज अहमद सिद्दीकी, परवेज अहमद, पप्पू यादव, विनोद राय, पंसस गुटर सहनी, पंकज कुमार, राकेश साह, रामबाबू राय एवं मोहन दास ने प्रभावित क्षेत्र के बारे में जानकारी दी. मौके पर डॉ संत शरण प्रसाद, पीओ जीतेंद्र कुमार, प्रधान सहायक आहत हुसैन बेग, नाजिर मो खुर्शीद, एलएस राधिका कुमारी, बीसी विकास चंद्र दूबे व जेई अनीश राज समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version