राजद की बैठक में प्रखंड समन्वय समिति के गठन पर चर्चा

प्रखंड के राजद कार्यालय में प्रखंड समन्वय समिति की गठन के लिए इंडिया गठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक राजद प्रखंड अध्यक्ष मो जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में हुई.

By VINAY PANDEY | July 16, 2025 7:14 PM
feature

नानपुर. प्रखंड के राजद कार्यालय में प्रखंड समन्वय समिति की गठन के लिए इंडिया गठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक राजद प्रखंड अध्यक्ष मो जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिसमें प्रखंड समन्वय समिति के गठन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. बताया गया कि वरीय अधिकारी की सलाह पर सलाह से समन्वय समिति का गठन किया जाएगा. कार्यकर्ताओं ने इसके लिए एक स्वर में प्रखंड अध्यक्ष को अधिकृत किया. वहीं मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में आधार कार्ड का मान्यता नहीं देने पर चिंता व्यक्त की गई. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार से मिलकर चुनाव आयोग प्रदेश में बहुत सारे वोटर का नाम लिस्ट से छांटने का प्लान बना रही है ताकि आने वाले बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल को फायदा मिल सकें. परंतु इंडिया गठबंधन उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देगी. मौके पर सरपंच संजीव कुमार, प्रह्लाद राय, रामस्नेही राय, संजीव कुमार ठाकुर, नागेश्वर राव व संजय राय समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version