शिवहर: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष उदयवंत कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला व्यवहार न्यायालय में न्यायिक पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह न्यायाधीश ललन कुमार रजक ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मीडिएशन एंड कंसीलिएशन प्रोजेक्ट कमेटी द्वारा संचालित राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान 2025 मीडिएशन फॉर नेशन 90 डेज ड्राइव के सफल कार्यान्वयन पर जिला जज ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ विचार- विमर्श किए.बैठक में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों ने अभियान को प्रभावशाली ढंग से संचालित करने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि ऐसे वादों की पहचान कर नोटिस निर्गत किया जाए. जिनमें आपसी सहमति से मध्यस्थता के माध्यम से समाधान संभव है.जिसके तहत वैवाहिक विवाद (मेट्रिमोनियल केस), सड़क दुर्घटना मुआवजा मामले, चेक बाउंस से संबंधित वाद (धारा 138, एनआईएक्ट), ऋण वसूली से संबंधित मामले, भूमि विवाद एवं अन्य दीवानी मामले को प्राथमिकता देते हुए मध्यस्थता के लिए चिह्नित करने का निर्देश दिया गया. मौके सिविल कोर्ट शिवहर के सभी न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें