सीतामढ़ी. बिहार एसटीएफ की टीम ने जिले के टॉप-10 अपराधी सुधीर कुमार उर्फ पन्ना लाल को पटना के बैरिया बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. वह पुपरी थाना क्षेत्र के भिट्ठा जलालपुर गांव का रहनेवाला है. बताया जा रहा है कि वह बस पकड़कर कहीं दूसरे जगह भागने की फिराक में था. इसकी भनक एसटीएफ टीम को लगी थी. सूचना पर टीम ने वहां जाल बिछाया तथा उसे दबोच लिया. सीतामढ़ी पुलिस को मोनू हत्याकांड में उसकी तलाश थी. पन्नालाल के ऊपर पुपरी और चोराैत थाना क्षेत्र में हत्या व लूट का मामला दर्ज है. आवश्यक प्रक्रिया के बाद उसे सीतामढ़ी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मालूम हो कि 22 नवंबर 2024 की रात पुपरी थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन सड़क 527सी पर भिट्ठा जलालपुर पुलिया पर अपराधियों ने बरात जा रहे कार चालक मोनू पर कई राउंड फायरिंग की थी. मोनू रुन्नीसैदपुर के माधोपुर सुल्तानपुर गांव का रहने वाला था. इस घटना में मोनू की मौत हो गयी थी. घटना के बाद पुपरी थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने कुंदन को गिरफ्तार किया था. मोनू आरोपित कुंदन के परिवार के कुछ आपत्तिजनक वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था. इसको लेकर कुंदन ने हत्या की साजिश रची थी. बाद में जांच के क्रम में सुधीर कुमार उर्फ पन्ना लाल का नाम सामने आया था. लेकिन, हत्या करने के बाद से ही फरार होकर पटना चला आया था और छिप कर रह रहा था. इसी बीच सीतामढ़ी पुलिस को उसके पटना में होने की जानकारी मिली. इसके बाद एसटीएफ उसके पीछे लगी और बैरिया बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें