डुमरा. आमलोगों की समस्या के निदान के लिए समाहरणालय स्थित डीएम के प्रकोष्ठ में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन हुआ, जिसमें करीब आठ दर्जन आवेदकों की समस्याओं पर विचार किया गया. इस दौरान डीएम ने कई मामलों का ऑन द स्पॉट निदान किया तो कई मामलों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. जनता दरबार में जमीन से संबंधित मामले, अर्जित भूमि का मुआवजा भुगतान, सामाजिक सुरक्षा, भूमि विवाद, विकलांगता पेंशन, अतिक्रमण, वृद्धापेंशन, भूमि मापी, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, दिव्यांगों को कार्ड बनाने, परिमार्जन, नल जल, नाली निर्माण, विद्युत व स्वास्थ्य संबंधित मामलों की सुनवाई कर नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई की गई. वहीं लोक शिकायत निवारण अधिनियम के द्वितीय अपील के डीएम ने 13 मामलों की सुनवाई किया.
संबंधित खबर
और खबरें