sitamarhi news: जनता दरबार में डीएम ने 112 आवेदकों की सुनी समस्या

आमलोगों के समस्या के निदान के लिए समाहरणालय में शुक्रवार को जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे डीएम रीचि पांडेय ने सभी आवेदकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओ से अवगत हुए.

By VINAY PANDEY | April 4, 2025 8:00 PM
feature

डुमरा. आमलोगों के समस्या के निदान के लिए समाहरणालय में शुक्रवार को जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे डीएम रीचि पांडेय ने सभी आवेदकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओ से अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने कई मामलो का ऑन द स्पॉट निदान कराया तो कई मामलो को लेकर संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया. समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में डीएम ने 112 आवेदकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओ को सुना. बताया गया कि जनता दरबार में पहुंचे आवेदकों में अधिकांश मामले अतिक्रमण, भूमि विवाद, आपसी विवाद, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत व पीएचईडी से संबंधित रहा. जनता दरबार में शामिल अधिकारियो को डीएम ने निर्देश दिया कि प्राप्त जन शिकायतों के निष्पादन की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें. इसमें किसी भी तरह की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी. इसके अलावा उन्होंने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम से संबंधित द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के तहत 22 मामलो की सुनवाई किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version