डुमरा. आमलोगों के समस्या के निदान के लिए समाहरणालय में शुक्रवार को जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे डीएम रिची पांडेय ने सभी आवेदकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने कई मामलो का ऑन द स्पॉट निदान कराया तो कई मामलो को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में डीएम ने आवेदकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. बताया गया कि जनता दरबार में पहुंचे आवेदकों में अधिकांश मामले अतिक्रमण, भूमि विवाद, आपसी विवाद, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत व पीएचइडी से संबंधित रहा. जनता दरबार में शामिल अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया कि प्राप्त जन शिकायतों के निष्पादन की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें. इसमें किसी भी तरह की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी. इसके अलावा उन्होंने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम से संबंधित द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के तहत 14 मामलों की सुनवाई किया.
संबंधित खबर
और खबरें