शिवहर. समाहरणालय के संवाद कक्ष में शुक्रवार को देर शाम डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में भीषण गर्मी, लू एवं अग्निकांड से बचाव/ राहत तथा बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक की. डीएम ने सिविल सर्जन को चलत चिकित्सालय दल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया, जोकि विभिन्न स्थलों पर भ्रमण कर मरीजों का इलाज करेगी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत पेयजल की व्यवस्था करने एवं जिला अंतर्गत पेयजल से संबंधित संकटग्रस्त क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था करने, सार्वजनिक स्थानों पर चापाकल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निदेश दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी स्कूलों की चापाकल को सुदृढ़ करने एवं सभी स्कूलों में ओआरएस पैकेट रखने का निर्देश दिया गया. वहीं डीएम ने बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर सभी अंचलाधिकारी को नाव मालिकों के साथ एकरारनामा, आश्रय स्थल का चुनाव आदि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीडीसी बृजेश कुमार, एडीएम मेधावी,जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी समेत कई मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें