sitamarhi news: 26 पंचायतों में एससी-एसटी टोलों में डोर टू डोर जांच व सर्वे कार्य शुरू

सोमवार को जिले के 26 पंचायतों के एससी-एसटी टोलों में सर्वांगीण विकास के लिए चिन्हित पदाधिकारियों ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक स्तर पर डोर टू डोर जांच व सर्वे कार्य किया गया

By VINAY PANDEY | April 7, 2025 10:26 PM
feature

शिवहर: डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को जिले के 26 पंचायतों के एससी-एसटी टोलों में सर्वांगीण विकास के लिए चिन्हित पदाधिकारियों ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक स्तर पर डोर टू डोर जांच व सर्वे कार्य किया गया.जिसमें शिवहर सदर प्रखंड के ताजपुर पंचायत के वार्ड 8 स्थित चमार एवं मांझी टोला में डीटीओ, मथुरापुर कतरवा वार्ड 15 के बसहिया राम में वरीय उप समाहर्ता, माधोपुर अनंत के वार्ड 6 में चमार एवं धोबी टोला में जिला योजना पदाधिकारी, हरनाही के महुअरिया वार्ड 16 के चमार एवं पासवान टोला में भूमि सुधार उप समाहर्ता, सुगीया कटसरी वार्ड-8 के बाजार टोला में डीआरडीए निदेशक, तरियानी खुरपट्टी के जगदीशपुर वार्ड 3 में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, हिरौता दुम्मा के चमार एवं दुसाध टोला दुम्मा वार्ड-3 में वरीय उप समाहर्ता, वृन्दावन के हेमत नगर वार्ड-10 एवं 11 में जिला अवर निबंधन पदाधिकारी, सुरगाही वार्ड-13 में जिला प्रबंधक, रा.खा. नि.,विशम्भरपुर वार्ड-5 में लोक स्था. क्षे. अभि. संगठन कार्यपालक अभियंता, माधोपुर छाता के चमार टोला वार्ड-11 में लोक स्था. क्षे. अभि. संगठन सहायक अभियंता, पोझिया वार्ड-14 में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, शरीफनगर पहाड़पुर में सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, पुरनहिया के बखार चंडिहा वार्ड-5 में जिला पंचागती राज पदाधिकारी, अभिराजपुर बैरिया वार्ड-10 में अपर पंचागती राज पदाधिकारी, बराही जगदीश वार्ड-15 में जिला कृषि पदाधिकारी, बसंतपट्टी वार्ड-2 में कृषि अभियंत्रण के सहायक निर्देशक, पिपराही के कमरौली अनु. जाति टोला वार्ड-01 में जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक, मेसौढ़ा अनु. जाति टोला वार्ड-10 में लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, बेलवा वार्ड-8 में लघु सिंचाई प्रमंडल के सहायक अभियंता, मीनापुर बलहा चमार एवं दुसाध वार्ड-13 में पीएचईडी कार्यपालक अभियंता, अंबा दक्षिणी दुसाध एवं चमार टोला, ओझा टोला में पीएचईडी सहायक अभियंता, डुमरी कटसरी के नयागांव पश्चिमी वार्ड नं0 3 दुसाध टोला में जिला मत्स्य पदाधिकारी, रोहुआ के बहुआरा वार्ड-9 में जिला पशुपालन पदाधिकारी, नयागांव पूर्वी वार्ड-10 में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जहांगीरपुर में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सुक्ष्मता से सर्वेक्षण कार्यों का अनुश्रवण किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version