Sitamarhi:रेलवे ट्रैक पर चालक ने 500 मीटर तक चलाया टेंपो

क्सौल-दरभंगा रेलखंड के सीतामढ़ी जंक्शन के पूर्व मेहसौल गुमटी के पास एक अनियंत्रित टेंपो चालक ने रेलवे ट्रैक पर गाड़ी चढ़ा कर करीब 500 मीटर चलाने लगे.

By RANJEET THAKUR | July 6, 2025 10:25 PM
an image

सीतामढ़ी. रक्सौल-दरभंगा रेलखंड के सीतामढ़ी जंक्शन के पूर्व मेहसौल गुमटी के पास एक अनियंत्रित टेंपो चालक ने रेलवे ट्रैक पर गाड़ी चढ़ा कर करीब 500 मीटर चलाने लगे. ट्रैक पर टेंपो के चलने के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया. इसी दौरान एक माल ट्रेन गाड़ी दरभंगा की तरफ से आ रही थी. लेकिन ट्रेन चालक के समझदारी के कारण बड़ा हादसा टल गया. सूचना मिलने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर टेंपो को जब्त कर चालक के साथ थाने लाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी टेंपो चालक की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के सुराहियां निवासी पिंटू कुमार के रूप में किया गया है. आरोपी पर रेलवे ट्रैक को अवरूद्ध करना व यात्री के जान माल पर खतरे को लेकर मामला दर्ज कराया गया है.

आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी टेम्पो चालक को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर रेल न्यायालय में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version