चोरौत-साहरघाट पथ पर पेट्रोल पंप से आगे बाइक सवार को पीछे से गिट्टी लदे हाइवा ने टक्कर मार दी. इसमें एक बच्ची की मौत हो गई.
By VINAY PANDEY | June 9, 2025 7:22 PM
चोरौत (सीतामढ़ी) चोरौत-साहरघाट पथ पर पेट्रोल पंप से आगे बाइक सवार को पीछे से गिट्टी लदे हाइवा ने टक्कर मार दी. इसमें एक बच्ची की मौत हो गई. उसकी पहचान महाराष्ट्र के जलगांव निवासी प्रकाश रुयीलाल मोइदे की पुत्री दीपू प्रकाश (06) के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार प्रकाश रुयीलाल मोइदे ईंट भट्ठे में टावर ठीक करने का काम करता है. वह सोमवार को दोपहर में बाइक से अपनी पत्नी एवं पुत्री के साथ ईंट-भट्ठे पर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे गिट्टी लोड हाइवा ने टक्कर मार दी. इसके कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया. पति-पत्नी सड़क की बाईं ओर कच्ची सड़क पर गिर गये. बच्ची सड़क पर गिर गयी. उसे रौंदते हुए चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष नेहा कुमारी, एसआई अजीत कुमार दलबदल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .