‘ड्राई स्टेट’ बिहार में शराब के पैग के साथ जश्न मनाते वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो, Video went viral on social media

By Samir Kumar | March 10, 2020 4:04 PM
an image

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी जिले में बैरगनिया स्थानीय थाने की पुलिस ने शराब के साथ जश्न मनाने से संबंधित एक वायरल वीडियो मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में नगर पंचायत बैरगनिया के वार्ड 18 के पार्षद उमेश प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र दीपक श्रीवास्तव एवं वार्ड 6 के पार्षद राजकुमारी देवी के पुत्र राम बाबू चौधरी शामिल है.

मालूम हो कि मंगलवार की देर शाम शराब के पैग के साथ जश्न मनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें गिरफ्तार लोगों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष वीणा देवी के पुत्र राकेश कुमार साहू, नगर पंचायत के कर्मी राकेश झा, रामबाबू प्रसाद समेत छह से सात लोग नशे में झूम रहे थे. थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version