पुपरी. थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने तथा बाद में शादी के लिए आठ लाख रुपये की मांग करने के मामले में पीड़िता के आवेदन पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें सतीश कुमार, मुकेश सहनी, रतीश कुमार समेत चार लोगों को नामजद बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि शादी का झांसा देकर सतीश कुमार द्वारा दो वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाए. वहीं, शादी करने की बात कही जाने पर तिलक के तौर पर आठ लाख की मांग किया जाने लगा. इसी क्रम में जब पीड़िता उसके घर पहुंची तो उक्त नामजद द्वारा अश्लील बातें कह कर मारपीट कर घर से भगा दिया गया. वहीं, नामजद द्वारा जान से मार देने की धमकी दी जा रही है. कार से 390 बोतल शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने चोरौत थाना क्षेत्र के नेहाल गैस एजेंसी के समीप वाहन चेकिंग के दौरान कार से 390 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान दरभंगा जिले के कमतौल निवासी चंदेश्वर महतो के पुत्र अशोक महतो के रुप में की गयी है. इस संबंध में जमादार आनंद कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूर्व के धोखाधड़ी मामले का आरोपित गिरफ्तार पुपरी. स्थानीय थाने की पुलिस ने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गोट गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति बाजपट्टी गोट निवासी स्व नथुनी चौधरी के पुत्र रामवृक्ष चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, कांड के अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाना में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज है. ट्रैक्टर से बैट्री की चोरी, प्राथमिकी सुरसंड. अज्ञात चोरों द्वारा ट्रैक्टर की बैट्री चोरी कर लिए जाने के बाबत नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 निवासी जदयू के नगर अध्यक्ष राजेश कुमार पटेल ने थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि चोरों ने बीते चार जून की रात्रि उनके बालू सीमेंट की दुकान के समीप खड़ी बीआर 06जीए 9204 नंबर की ट्रैक्टर में लगे एक्साइड कंपनी की बैट्री चोरी कर ली. विगत चार दिनों के अंदर उक्त मोहल्ले से ही चोरों द्वारा दो अन्य गाड़ियों की भी बैट्री चोरी कर ली गयी है. 420 बोतल देसी शराब व बाइक जब्त, तस्कर फरार सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने बुधवार की रात पिलर संख्या 303/6 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 420 बोतल देशी शराब व एक बाइक को जब्त कर लिया. जबकि तस्कर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में जब्त की गयी शराब व बाइक को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें