बोखड़ा. थाना क्षेत्र के बनौल गांव के वार्ड 2 स्थित ठीकहा टोला में रविवार की देर रात महावीर महतो उम्र 65 वर्ष की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई है. वह अपने घर स्थित एक कमरे में सोया हुआ था. सोमवार को देर सुबह तक कमरे से बाहर नहीं निकलने पर आस पड़ोस के लोग किवाड़ को धक्का देकर खोला तो उसे मृत अवस्था में पाया. मृतक के पुत्र सुरेश महतो एवं पुत्रवधु कुछ दिन पहले अपने रिश्तेदार की शादी में नरौछ बिहारी शादी में गए थे. घर पर परिवार के कोई सदस्य नहीं थे. वह अकेले थे. मृतक के पीठ व गर्दन पर मारपीट का निशान पाया गया है. जीभ मामूली रूप से कटा पाया गया है. मृतक के पुत्र सुरेश महतो ने गांव के ही पांच से छह लोगों पर मारपीट कर हत्या किए जाने की शंका जाहिर किया है. सोमवार को सूचना पर पहुंची बोखड़ा थाना की पुलिस ने घटना की तहकीकात करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, इससे पहले सीतामढ़ी से पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पहुंच कर जांच की एवं घटना स्थल से कुछ सेम्पल एकत्रित कर जांच के लिए ले गई है. पुलिस गांव के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने कहा कि संदेहास्पद स्थिति में मौत लगती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें