शिवहर. जिले के शिवहर सदर प्रखंड में बुधवार को 5 पैक्सों के लिए अलग-अलग पंचायत में 15 मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया.जो शाम 4:30 बजे तक सभी 5 पैक्स में 66.13 प्रतिशत मतदान हुआ है. कुल 8281 मतदाताओं में से 5476 मत पड़े हैं. साथ ही मतदान समाप्ति के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कर्मियों द्वारा बैलेट बॉक्स को शिवहर सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ दीक्षा भगत व मोहम्मद राहिल के नेतृत्व में बज्र गृह में जमा कराया गया. वहीं बीडीओ ने बताया कि सभी मतों की गणना 10 अप्रैल को सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शिवहर सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में ही कराया जाएगा.हालांकि बुधवार को लगभग सभी बूथों पर निर्धारित समय पर सुबह 7:00 बजे से मतदान का कार्य प्रारंभ हो गया. कई बूथों पर तो यह भी देखा गया कि मतदान के निर्धारित समय से पूर्व ही महिला मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई.जहां 5 पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 19 उम्मीदवार एवं 35 उम्मीदवारों ने सदस्य पदों के लिए अलग- अलग पंचायत के बूथों पर मतदाताओं द्वारा अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किये है.जोकि सभी बूथों पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने को लेकर 3 सेक्टर में 6 पीसीसीपी एवं 60 मतदान कर्मी तैनात थे.
संबंधित खबर
और खबरें