बैरगनिया में बुधवार की रात से विद्युत सेवा ठप बैरगनिया. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की देर रात के बाद आई आंधी-तूफान के कारण 12 घंटे तक विद्युत सेवा ठप रहा. हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि तत्काल बिजली आने की कोई संभावना नहीं है. कारण कि विभागीय कर्मी व अधिकारी द्वारा आश्वासन के बाद शाम सात बजे तक विद्युत सेवा बहाल नहीं हुई थी. विद्युत विभाग के जेई संतोष कुमार रमण ने बताया कि पूर्वी चंपारण के ढाका पावर ग्रिड से बिजली सप्लाई नहीं होने के कारण सेवा बाधित हो गई है. मंगलवार की रात से विद्युत सेवा बाधित बेलसंड. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की देर रात आई आंधी तूफान के दौरान गुम हुई बिजली सेवा गुरुवार की शाम तक बहाल नही हो सकी. इस संबंध में कनीय अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि आकाशीय बिजली के कारण जगह- जगह इंसुलेटर पंक्चर हो गया है, जिसे ठीक किया जा रहा है बारिश के कारण काम में बाधा उत्पन्न हो रही है. चोरौत. मंगलवार की रात बारिश शुरू होते हीं विद्युत सेवा बाधित होने से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. मोबाइल चार्ज करना भी दूभर हो गया है. मंगलवार की रात बारिश शुरू होते ही विद्युत सेवा बंद होने के कारण बुधवार की सुबह कुछ लोग जहां- तहां वैकल्पिक व्यवस्था कर मोबाइल चार्ज किया. वहीं दिन में बारिश बंद होने के बाद विद्युत सेवा बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली. पुनः बुधवार की रात से बारिश शुरू होते ही विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है. देवनारायण साह, रमेश पासवान, कौशल ठाकुर, शंकर ठाकुर, उपेन्द्र महतो, राजीव चौधरी व नवल झा समेत अन्य ने बताया कि विद्युत सेवा बाधित रहने से काफी परेशानी हो रही है. कनीय अभियंता चोरौत रमेश कुमार, सहायक अभियंता धरेंद्र कुमार धीरज व कार्यपालक अभियंता पुपरी नविल अंसारी के मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर कोई रिसीव नहीं किया गया. विद्युत सेवा रहेगी बाधित पुपरी. सुरसंड ग्रिड से चोरौत पावर सब स्टेशन को आपूर्ति होने वाली 33 केवी लाइन में मेंटेनेंस का कार्य होने के कारण चोरौत पावर सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्र में सुबह 8 से 11 तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगा. इसके अलावा 11 अप्रैल को भी पुपरी पावर सब स्टेशन से डुमरा ग्रिड के बीच 33 केवी लाइन में मेंटेनेंस का कार्य होगा. इसको लेकर उक्त तिथि को भी सुबह 8 से 11 बजे तक पुपरी पावर सब स्टेशन व बाजपट्टी सब स्टेशन से जुड़े सभी फीडर व क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगा. विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार धीरज ने इसकी जानकारी देते हुये संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से निर्धारित तिथि को पानी समेत अन्य रोजमर्रा से बिजली संबंधित कार्य सुबह में ही पूरा कर लेने की अपील किया है.
संबंधित खबर
और खबरें