रिटायर्ड रेलवे कर्मियों की गोष्ठी में मंडल स्तरीय आयोजन पर बल

अखिल भारतीय रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन, सीतामढ़ी के तत्वावधान में शनिवार की शाम स्थानीय रेलवे जंक्शन परिसर में मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By VINAY PANDEY | June 1, 2025 6:58 PM
an image

सीतामढ़ी. अखिल भारतीय रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन, सीतामढ़ी के तत्वावधान में शनिवार की शाम स्थानीय रेलवे जंक्शन परिसर में मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष सनत कुमार ठाकुर ने की. संचालन उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ कवि बच्चा प्रसाद विह्वल ने किया. अध्यक्षीय संबोधन में श्री ठाकुर ने कहा कि चूंकि तीन साल पूरा हो चुका है, इसलिए मंडल स्तरीय आयोजन यहां होने का समय अब आ चुका है. आवश्यकता पर उन्होंने जोर दिया. जिसको सभी उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से जोरदार समर्थन किया. इसके विधिवत आयोजन हेतु रुप-रेखा भी तैयार किया गया. पूर्व स्टेशन अधीक्षक शिवनाथ प्रसाद ने इस आयोजन में बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता पर जोर दिया. संस्था के सचिव सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने क्रमशः अपने पूर्व सात लंबित मांगों को सभासदन के माध्यम से प्रशासन के समक्ष रखा. तत्पश्चात राम प्रवेश सिंह ने सबों को उनकी तत्परता एवं जागरुकता से इस शाखा संस्था को मंडल स्तर पर सबसे सुदृढ़ बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. इस गोष्ठी में एसडी पंडित, राम विलास चौधरी, प्रह्लाद सिंह, डीके झा, गौरीशंकर प्रसाद, भिखारी ठाकुर, सुधीर सिंह, लक्ष्मण पासवान, शटहु साह, जगन्नाथ मंडल आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version