मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की सफलता पर बल

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की सफलता को लेकर सुरसंड विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी ब्रजकिशोर पांडेय की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों व बीएलओ पर्यवेक्षकों की बैठक हुई.

By VINAY PANDEY | June 30, 2025 7:00 PM
an image

पुपरी. नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 अंतर्गत सम्राट अशोक भवन के सभागार में सोमवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की सफलता को लेकर सुरसंड विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी ब्रजकिशोर पांडेय की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों व बीएलओ पर्यवेक्षकों की बैठक हुई. बताया गया कि इस अभियान के तहत एक भी योग्य पात्र मतदाता में जुड़ने से वंचित नहीं रहना चाहिए. इसको लेकर बीएलओ घर-घर जाकर फार्म भरवा कर नियत समय से जमा कराएंगे. इस दौरान मतदाता आवश्यक दस्तावेजों को स्व अप्रमाणित कर जमा करेंगे. स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की गई. बताया गया की इच्छुक मतदाता प्री फिल्ड एन्यूमरेशन फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर फॉर्म भरने के साथ हीं दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं. मौके पर प्रमुख मनोज कुमार, उप प्रमुख मो मुर्तुजा, कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल, बीडीओ सुगंध सौरभ, सीओ रामकुमार पासवान, बीईओ कुमारी मनी, जीविका बीपीएम इंद्रकांत झा, पंचायती राज पदाधिकारी विश्वनाथ दास, सांख्यिकी पदाधिकारी वाई विजेंद्र, जदयू प्रखंड अध्यक्ष वली अहमद खान, मुखिया राजन कुमार, श्याम राज, जफरुल्ला खान, रामबाबू यादव, नीलमणी ठाकुर, मो शबिर, रामबहादुर दास, मो राजू, मो गुलाब, शंभू लाल कर्ण व राकेश शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version