बेलसंड. प्रखंड के सौली- रुपौली पंचायत अंतर्गत सौली मठ ब्रह्मस्थान में लोजपा (रा) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर बल दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेश राम ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ऋषिकेष झा ने राजद सुप्रीमो लालू यादव व उनके दोनों बेटों को जमकर प्रहार किया. कहा कि राजद सरकार में कानून व्यवस्था की हालत खराब थी. उनके शासन काल में एक से बढ़कर एक घोटाला हुआ. जनता अब जंगल राज की पुनरावृति नहीं होने देगी. प्रदेश महासचिव संजय पासवान ने कहा कि लोजपा का भी एम- वाई समीकरण यानी महिला व युवा है. दोनों वर्ग के लिए पिछले लोकसभा चुनाव में भागीदारी दिया गया. बेलसंड विधानसभा में भी पार्टी संगठन काफी मजबूत है. निश्चित रूप से बेलसंड विधानसभा से लोजपा ही चुनाव लड़ेगी. जिला महासचिव मुकेश सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी युवाओं व महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई काम किए है. मौके पर युवा प्रखंड अध्यक्ष निखिल गिरी, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नेहा वर्मा, परसौनी प्रखंड अध्यक्ष मधुरेश पटेल, संजीव कुमार, शंभू गिरी, सतीश चंद्र झा, पिंकी देवी, उपेंद्र मंडल, सोमन सहनी, विजय दास, दमरी दास व सोगारथ मंडल समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें