नि:शक्तों के लिये रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित, पांच दिव्यांगों का चयन

जिला नियोजनालय में गुरुवार को नियोजन-सह-व्यवसायिक कार्यक्रम अंतर्गत निःशक्तजनों के लिए एकदिवसीय रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक की अध्यक्षता में हुआ.

By VINAY PANDEY | June 19, 2025 7:15 PM
an image

सीतामढ़ी. बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय में गुरुवार को नियोजन-सह-व्यवसायिक कार्यक्रम अंतर्गत निःशक्तजनों के लिए एकदिवसीय रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक की अध्यक्षता में हुआ. शिविर में सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. कंपनी द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया. कंपनी द्वारा कुल 40 बॉयोडाटा प्राप्त किया गया. बाद में कंपनी द्वारा कुल पांच दिव्यांगों का विभिन्न पदों के लिये चयन किया गया. शिविर में यंग प्रोफेशनल अमन कुमार द्वारा प्रतिभागियों को उनके कैरियर एवं रोजगार के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होनें बताया कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे अलग-अलग कार्यक्रमों के अलावा निजी क्षेत्रों में भी एनएपीएस अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार लिया जा सकता है. वहीं, जिला कौशल प्रबंधक द्वारा आवेदकों को बताया गया कि कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदकों को तीन महीने का केवाइपी कोर्स कराया जाता है, जिससे अभ्यर्थि कंप्यूटर कोर्स में प्रशिक्षण लेकर अपने हुनर द्वारा कहीं भी रोजगार ले सकते हैं. इस कार्यक्रम द्वारा अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जाता है, जिससे उनको रोजगार मिल सके. शिविर के सफल संचालन में उच्चवर्गीय लिपिक पूनम कुमारी, निम्न वर्गीय लिपिक संदीप कुमार, यंग प्रोफेशनल अमन कुमार, जिला कौशल प्रबंधक कुमार रितुराज व चंदन कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर अवनीश कुमार, कार्यालय परिचारी सचिन कुमार, शिवशंकर प्रसाद, राजकिशोर कुमार, अजय कुमार, पप्पु कुमार व जिला नियोजनालय के अन्य कर्मियों का सक्रिय सहयोग रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version