अगले दो दिन बारिश और गर्मी से राहत का अनुमान

बीती देर रात को शहर समेत जिले के अनेक हिस्सों में एक बार फिर बिजली की चमक व बादलों के गर्जना के साथ थोड़ी देर कहीं छिटपुट, तो कहीं झमाझम बारिश हुई.

By VINAY PANDEY | June 2, 2025 6:13 PM
an image

सीतामढ़ी. बीती देर रात को शहर समेत जिले के अनेक हिस्सों में एक बार फिर बिजली की चमक व बादलों के गर्जना के साथ थोड़ी देर कहीं छिटपुट, तो कहीं झमाझम बारिश हुई. इसके बाद दिन भर गर्मी से बेहाल लोगों ने चिलचिलाती गर्मी से राहत की सांस ली. सोमवार की सुबह करीब 10.00 बजे तक तापमान व गर्मी सामान्य रहा, लेकिन इसके बाद जैसे-जैसे दिन उपर उठता गया, लोग उमस भरी गर्मी के मारे बेहाल नजर आये. ऐसी तेज धूप निकली कि पिछले कई दिनों की तरह सोमवार को भी लोगों का घर से निकलना मुश्किल था. यही कारण रहा कि सोमवार को भी शहर में भीड़भाड़ देखने को नहीं मिली. बाजार में इक्के-दुक्के लोग ही नजर आये. शाम को जाकर बाहार में व सड़कों पर चहल-पहल तेज हुई. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ रामइश्वर प्रसाद के अनुसार, सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. मंगलवार को भी काफी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, मंगलवार की रात को एक बार फिर बारिश की संभावना जतायी गयी है, जिसका सिलसिला अगले दो दिन यानी गुरुवार तक चलने की संभावना भारत मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version