शिवहर: शहर में शुक्रवार को डुप्लीकेट हार्पिक बेचने वाले पर कंपनी के डायरेक्टर द्वारा छापेमारी की गई. जिसमें दो कारोबारियों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं अल्फा इंटेलिजेंस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रंजीत कुमार साह ने नगर थाने में एक आवेदन देकर शिवहर रजिस्ट्री चौक स्थित मार्केट में नकली हार्पिक बेचने की सूचना दी गई थी. इस बाबत छापेमारी छापेमारी दल का गठन किया गया तथा मां भवानी हार्डवेयर दुकान शिवहर में विधिवत छापेमारी कर उक्त दुकान में से डुप्लीकेट 500 एमएल का दो पीस एवं 200 एमएल का 6 पीस हार्पिक बरामद किया गया. वहीं दूसरी ओर शिवहर हार्डवेयर की दुकान में छापेमारी कर 500 एमएल का 9 पीस नकली हार्पिक बरामद किया गया है. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा है.
संबंधित खबर
और खबरें