किसान नेताओं ने गन्ना मंत्री से किया किसानों के समाधान की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने की मांग

संयुक्त रूप से गन्ना उद्योग विकास मंत्री को आवेदन देकर गन्ना किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके हित में समस्याओं के समाधान की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है.

By RANJEET THAKUR | July 11, 2025 10:55 PM

रीगा. संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के संयोजक व बिहार राज्य गन्ना किसान मोर्चा उत्तर बिहार के संयोजक डॉ आनंद किशोर, जिलाध्यक्ष जलंधर यदुवंशी, मोर्चा के रीगा इकाई के अध्यक्ष पारसनाथ सिंह, डुमरा इकाई के अध्यक्ष अवधेश यादव व जिला सचिव अश्विनी कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से गन्ना उद्योग विकास मंत्री को आवेदन देकर गन्ना किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके हित में समस्याओं के समाधान की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. कहा है कि चीनी मिल खुलने से किसानों को बडी खुशी मिली है. यह किसानों के निरंतर संघर्ष व सरकार के सहयोग का प्रतिफल है, पर किसानों की बैंक लिमिट समेत अन्य समस्याएं बरकरार है. मुख्य मांगों में बैंक आफ इंडिया एवं यूनियन बैंक से जुडे़ हजारों केसीसीधारी किसानों को ऋण मुक्त एवं उनके बैंक खाता को फ्रोजेन मुक्त कराना, गन्ना मूल्य बकाये के भुगतान में तेजी लाने एवं जुलाई-अगस्त में पूरा भुगतान सुनिश्चित कराना, गन्ना विकास विभाग सीतामढी में गन्ना बीज आपूर्ति एवं ढुलाई के नाम पर विगत कई वर्षों से हो रही अनियमितता की ईंखायुक्त द्वारा की गई जांच को आम किसानों के हित में सार्वजनिक किया जाना, ईंख कानून के आलोक में 14 दिनों के बाद के गन्ना मूल्य भुगतान पर ब्याज देना व बकाये गन्ना मूल्य का भुगतान ब्याज सहित करना, नये सत्र के लिए गन्ना का एसएपी 8 सौ रुपए प्रति क्विंटल घोषित करना समेत अन्य शामिल है. बताया गया कि मांग की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, गन्ना सचिव व ईखायुक्त, बिहार को भेजी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article