डुमरा में खेत में पटवन के दौरान किसान की चाकू गोदकर हत्या

डुमरा थाना क्षेत्र के बेरबास गांव में शनिवार की रात अपराधियों ने खेत में पटवन करने गये किसान की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी.

By VINAY PANDEY | July 13, 2025 7:37 PM
feature

सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के बेरबास गांव में शनिवार की रात अपराधियों ने खेत में पटवन करने गये किसान की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी. मृतक राघव साह(35 वर्ष) गांव के वार्ड नंबर एक निवासी स्व विश्वनाथ साह का पुत्र था. सूचना मिलने पर साइबर डीएसपी आलोक कुमार, डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. डुमरा पुलिस पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या की गुत्थी सुलझाने को लेकर रविवार को विधि विज्ञान प्रयोगशाला(एफएसएल) व डॉग स्क्वायड टीम सुराग तलाश रही है. परिजनों के अनुसार, राघव खेती-बाड़ी से ही अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता था. वर्तमान में सीतामढ़ी के गौशाला क्षेत्र में परिवार सहित निवास करते थे, लेकिन खेती का कार्य देखभाल करने के लिए अक्सर अपने गांव बेरवास आया करता था. रात्रि में खेत में पानी देने गया था. परिजनों ने रात का खाना खेत में ही पहुंचा कर लगभग 10 बजे रात्रि लौट गए. खाना खाने के बाद वे खेत में पानी चला रहे थे. उसी दौरान अपराधियों ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. परिजन ने बताया कि मृतक के साथ उनके ग्रामीण वीरेंद्र नामक एक व्यक्ति भी सोया था. घटना के बाद से वीरेंद्र लापता है. पुलिस भी वीरेंद्र की तलाश कर रही है. सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने जब ठेला-रिक्शा के पास लहूलुहान शव देखा तो शोर मच गया. देखते ही देखते गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया. पुलिस के अनुसार, प्रथमदृष्टया यह हत्या रंजिश या सुनियोजित साजिश का हिस्सा मानी जा रही है. हालांकि अभी तक हत्या के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. साइबर डीएसपी ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. प्रथमदृष्टया जमीन विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है. जल्द ही हत्या में संलिप्त बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version