बोखड़ा. प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में मंगलवार को खरीफ महोत्सव महाअभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण- सह -उपादान वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ उप प्रमुख प्रतिनिधि मो शहजादे, सीओ वागिशा प्रियदर्शी, राजस्व अधिकारी अदिति रंजन एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुन्ना कुमार निषाद ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने किसानों के लिए चलाई जा रही कृषि योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा की किसान वैज्ञानिक विधि से खेती कर कम लागत में अपने कृषि योग्य भूमि से बेहतर व अधिक उत्पादन कर खुशहाल हो सकते है. सीओ प्रियदर्शी ने कहा कि अंचल से जुड़े हुए किसानों के कार्यों को त्वरित गति से निष्पादन कराने के लिए वे पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. वहीं कृषि समन्वयक अजीत मार ने किसानों को कृषि विभाग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की पूरे प्रखंड क्षेत्र के लिए शंकर धान 45 क्विंटल, ढइंचा 29 किलो 40 किलो, दस वर्ष से कम अवधि धान की प्रभेद 29 क्विंटल एवं अरहर बीज 8 क्विंटल आवंटन प्राप्त है. बताया कि खरीफ मौसम में होने वाले धान की प्रभेद शंकर धान 6444, दो सौ 87 रुपए प्रति किलो एवं ढइंचा बीज 41रुपए 80 पैसे प्रति किलो देय है. सभी बीज किसान भवन बोखड़ा से प्राप्त की जा सकती है. उद्यान पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने केला व पपीता की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पपीता व केला की खेती करने वाले इच्छुक किसान ऑन लाइन आवेदन कर बीज प्राप्त कर सकते हैं और कम लागत में बेहतर उत्पादन कर सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान किसानों ने अपनी अपनी समस्या कृषि पदाधिकारी के समक्ष रखा. मौके पर गोविंद मिश्रा, किसान सलाहकार किशोर कुमार झा, लोकेंद्र झा, रामानंद ठाकुर, बीटीएम संजय प्रियदर्शी, पंसस राम बहादुर ठाकुर व राज कुमार ठाकुर समेत अन्य किसान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें