रीगा. चीनी मिल क्षेत्र के भगवानपुर गांव में गन्ना उद्योग विभाग एवं चीनी मिल के तत्वावधान में बुधवार को किसान कार्यशाला का आयोजन हुआ. अध्यक्षता ईख आयुक्त जेपीएन सिंह ने की. उन्होंने कहा कि जुलाई माह में जिन किसानों का पिछला गन्ना मूल्य का राशि बकाया है, उनका भुगतान जांचोपरांत कर दिया जाएगा. जो किसान मर चुके हैं, उनके परिजन को नियमानुसार सूची में शामिल कर भुगतान दिया जाएगा. सभी गन्ना की खेती करने वाले किसानों को यांत्रीकरण योजना का लाभ दिया जाएगा. वैज्ञानिक डीएन कामत व डॉ मीनूतुल्ला ने किसानों से गन्ना के नए प्रभेद की चर्चा की और इसे अपने खेतों में लगाने की अपील की. साथ ही गन्ना में लगने वाली बीमारी एवं उसके उपचार की भी चर्चा की गई. ईंख पदाधिकारी सौरभ कुमार ने कहा कि चीनी मिल क्षेत्र में इस प्रकार का कार्यशाला प्रतिमाह लगाई जाएगी. ताकि किसान उसका लाभ उठा सके और क्षेत्र में गन्ना की खेती को बढ़ावा मिले. मौके पर गन्ना प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिंह, विद्युत जेई सौरभ कुमार, लघु सिंचाई पदाधिकारी, किसान लक्ष्मी प्रसाद यादव, राम सुधार यादव, लक्ष्मी प्रसाद यादव व मनोज कुमार ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें