सुप्पी. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को अपने पति की लंबी उम्र को लेकर नव विवाहिताओं 15 दिवसीय मधुश्रावणी व्रत के तहत विधिवत पूजा-अर्चना शुरू की गई. इसको लेकर सोमवार की शाम नवविवाहिताओं ने फूल-पत्तियों तोड़कर एकत्रित की. बताया इस व्रत में बासी फूल-पत्तियों से शिव-पार्वती व नाग देवता की पूजा की जाती है. इस दौरान नाग देवता को श्रद्धा व नियम- निष्ठा से पूजन के साथ हीं लवा-दूध चढ़ाने के साथ हीं नवविवाहिताएं श्रधुश्रावणी व्रत कथा श्रवण किया. बताया कि 15 दिनों तक चलने वाले इस व्रत में नव विवाहिता अपने ससुराल से ही आए अन्न समेत अन्य दैनिक सामग्रियों का उपयोग करती है. 15 दिन तक नव विवाहिताएं सोलह श्रृंगार कर अपनी सहेली व रिश्तेदारों के साथ बाग-बगीचों में घूम कर फूल-पत्ति तोड़कर लाती है और दूसरे दिन सुबह नियम-निष्ठा के साथ पूजन करती है.
संबंधित खबर
और खबरें