मरहा नदी के तटबंध का मरम्म्त कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में भय का माहौल

प्रखंड क्षेत्र के भिट्ठा धरमपुर पंचायत अंतर्गत धरमपुर गांव से उत्तर होकर बहने वाली मरहा नदी के तटबंध की अबतक समुचित मरम्मत नहीं होने से प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

By VINAY PANDEY | June 8, 2025 7:00 PM
an image

पुपरी. प्रखंड क्षेत्र के भिट्ठा धरमपुर पंचायत अंतर्गत धरमपुर गांव से उत्तर होकर बहने वाली मरहा नदी के तटबंध की अबतक समुचित मरम्मत नहीं होने से प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. कटाव स्थल पर अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं होने से स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है. स्थानीय लोगों का मानना है कि गत वर्ष बारिश कम होने के कारण उक्त पंचायत के लोगों को बाढ़ की विभीषिका नहीं झेलनी पड़ी थी. हालांकि इस पंचायत के लोगों को बाढ़ से उत्पन्न त्रासदी को झेलने की आदत सी बनी हुई है. कारण कि हरिहरपुर पंचायत के थलही गांव से लेकर भिट्ठा धरमपुर पंचायत क्षेत्र के निहसा गांव तक तटबंध टूटने से प्रखंड क्षेत्र के भिट्ठा धरमपुर, बौरा बाजितपुर, रामनगर बेदौल व हरिहरपुर समेत अन्य पंचायत के अधिकांश गांव प्रभावित हो जाता है. भिट्ठा धरमपुर पंचायत क्षेत्र में जब तटबंध टूटता है तो प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में तबाही मच जाती है. उक्त नदी नेपाल के पहाड़ी इलाके से निकलती है, जिसके कारण यहां बारिश हो या नहीं हो पहाड़ी क्षेत्र में भी बारिश होने के बाद भी यह नदी अपना रौद्र रूप धारण कर लेती है. बाढ़ पूर्व तैयारी के मद्देनजर उक्त जर्जर तटबंध का निरीक्षण विगत 26 मई को एसडीओ गौरव कुमार एवं जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता निलाभ आनंद समेत अन्य ने किया था. स्थल निरीक्षण के क्रम में ही एसडीओ ने जल संसाधन विभाग के कर्मी को अविलंब कार्य प्रारंभ करवाने का निर्देश दिया था. बावजूद अब तक मरम्मत का कार्य शुरू नहीं कराया जा सका है. इस बाबत जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता निलाभ आंनद ने बताया कि अब तक संवेदक का चयन नहीं हुआ है. संवेदक का सूची निर्धारित होते ही कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version