सीतामढ़ी. जिला भारोत्तोलन संघ की बैठक राजबाग, पुपरी में जिलाध्यक्ष अतुल कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पांचवीं जिलास्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया और छह जुलाई को राजबाग युवा संस्थान, पुपरी में भारोत्तोलन प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया. प्रतियोगिता में सभी प्रखंडों से प्रतिभागियों की भागीदारी पर चर्चा की गई. संघ ने सभी संस्था, स्कूल व कॉलेज से जुड़े खिलाड़ियों/प्रतिभागियों से उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निबंधन कराने की अपील की गई. –20 जून तक होगा निबंधन 20 जून तक प्रतिभागी अपना निबंधन करा सकते है. इसके बाद निबंधन का मौका नहीं मिलेगा. जिला संघ के सचिव सतीश कुमार ने बताया है कि बिहार संघ के निर्धारित नियमानुसार खिलाड़ियों का यूथ, जूनियर एवं सीनियर का फी लगेगा. जिला स्तर पर निबंधन नहीं कराने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका नहीं मिल सकेगा. सचिव ने बताया कि राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को कैंप में भाग लेना अनिवार्य है, अन्यथा उनके स्थान दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जायेगा. कैंप में आने-जाने का भाड़ा खिलाड़ी को खुद भुगतान करना पड़ेगा. अनुशासन का पालन नहीं करने वाले खिलाड़ियों को संघ किसी भी स्तर की प्रतियोगिता में शामिल नहीं होने देगा.
संबंधित खबर
और खबरें