सरकारी राशि के गबन के मामले में परिहार प्रमुख, बीपीआरओ समेत आठ पर प्राथमिकी
जिले के परिहार प्रखंड के पंचायत समिति की विभिन्न योजनाओं में बरती गई गड़बड़ी व सरकारी राशि के दुरूपयोग के मामले में परिहार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 7:51 PM
सीतामढ़ी/परिहार. जिले के परिहार प्रखंड के पंचायत समिति की विभिन्न योजनाओं में बरती गई गड़बड़ी व सरकारी राशि के दुरूपयोग के मामले में परिहार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. डीएम/डीडीसी के आदेश पर बीडीओ आलोक कुमार ने आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोपितों में परिहार प्रखंड प्रमुख अर्चना कुमारी, बीपीआरओ ज्ञानेंद्र कुमार झा, बथुआरा के पंचायत सचिव मनोज कुमार, बेतहा के पंचायत सचिव वेद प्रकाश राय, सूतिहारा के पंचायत सचिव हंसलाल कुमार के अलावा भेड़रहिया पंचायत के तत्कालीन तकनीकी सहायक कुणाल किशोर, बथुआरा के तत्कालीन तकनीकी सहायक मंटू कुमार व बेतहा के तत्कालीन तकनीकी सहायक जौहर अली शामिल है.
— क्या है यह पूरा मामला
गौरतलब है कि परिहार के उप प्रमुख रफी हैदर उर्फ छोटे बाबू ने डीएम से पंचायत समिति की योजनाओं में गड़बड़ी व सरकारी राशि के गबन की शिकायत की थी. डीएम/डीडीसी ने डीटीओ से शिकायत की जांच कराई थी. जांच में शिकायतों की पुष्टि के बाद डीएम रिची पांडेय ने 20 जनवरी 25 को ही परिहार बीडीओ को जांच रिपोर्ट भेजकर दोषी कर्मियों/जनप्रतिनिधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आरोप-पत्र गठित करने, कठोर अनुशासनिक कार्रवाई करने व गबन की गई राशि की वसूली करने का निर्देश दिया था. डीएम के उक्त आदेश के बावजूद कार्रवाई की गति धीमी थी. इस बीच, 23 फरवरी 25 को डीडीसी मनन राम ने बीडीओ को दूरभाष पर दोषियों के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया, जिसके अनुपालन में 24 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
— क्या है योजनाओं में गड़बड़ी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .