रीगा. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रीगा द्वारा प्रखंड क्षेत्र की रेवासी एवं भगवानपुर पंचायत में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध अभियान चलाकर पांच लोग विद्युत चोरी करते पकड़े गए. कनीय विद्युत अभियंता अजय कुमार के आवेदन पर थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. जांच टीम में कनीय विद्युत अभियंता अजय कुमार के अलावे सहायक विद्युत अभियंता संजीव कुमार एवं मानव बल अमित कुमार शामिल थे. अजय कुमार ने बताया कि रेवासी पंचायत के मकसूदपुर वार्ड नंबर 11 में अर्जुन कुमार विद्युत चोरी करते पकड़ा गया. इन पर 1,73,020 का जुर्माना लगाया गया है. इसी तरह रेवासी गांव के वार्ड नंबर 6 में रघुनाथ साह पर 1,98,909 रुपया भगवानपुर पंचायत के नरसामा वार्ड नंबर 12 में शैलेंद्र महतो पर 13,407 रुपया, नरसामा गांव के वार्ड नंबर 12 में जगदेव राम पर 28, 482 रुपया एवं नरसामा ग्राम के वार्ड नंबर 12 में रामसेवक महतो पर 26, 316 रुपया का जुर्माना लगाया गया है. अभियंता अजय कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें