रीगा. थाना क्षेत्र के एक गांव के पिता ने अपने पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में लिखा है कि बगल के राजदेवी माता मंदिर में पूजा अर्चना करने अपने पुत्री के साथ जा रहे थे. रास्ते में पुनौरा थाना क्षेत्र के गोविंद फंदह गांव निवासी अमन कुमार, मिट्ठू कुमार, रुपेश कुमार, इंदु देवी, नंदकिशोर राउत व कुसुम देवी ने योजना बद्ध तरीके से रास्ते में बैठे थे. मंदिर के समीप पहुंचते हीं सभी ने हम दोनों को घेर लिया. घेरने के बाद आरोपितों ने पिता के ऊपर हमला कर मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. पिता के जख्मी होकर गिरने के बाद आरोपित उनकी पुत्री को चार चक्का गाड़ी में पुत्री को जबरन बैठा कर ले गये. आवेदन में पिता ने लिखा है कि मेरी पुत्री की हत्या कर सकता है या उसे वेश्यालय में बेच सकता है. ये सभी गलत नियत के लोग हैं. पिता के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
संबंधित खबर
और खबरें