Sitamarhi : मारपीट में महिला की मौत को लेकर प्राथमिकी
महिंदवारा थाना क्षेत्र के महेशाफरकपुर गांव में मारपीट में जख्मी महिला की मौत को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
By Rakesh Kumar Raj | July 19, 2025 6:00 PM
रून्नीसैदपुर
. महिंदवारा थाना क्षेत्र के महेशाफरकपुर गांव में मारपीट में जख्मी महिला की मौत को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतका शीला देवी के पति विजय मांझी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वे अपनी पुत्री की शादी (प्रेम विवाह) रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रैनशंकर गांव के रंजीत मांझी के साथ करना तय किये थे. विगत 12 जुलाई को रंजीत मांझी उनके घर आया तो वह अपनी पुत्री की शादी की तैयारी में जुट गये. उसी दिन रात्रि के करीब 10:20 बजे गांव के हीं लाल मांझी के पुत्र राजमंगल माझी व देवनारायण मांझी, गोनौर मांझी के पुत्र फगुनी मांझी, देवनारायण मांझी की पत्नी रंगीला देवी, स्व चलित्तर मांझी के पुत्र लाल मांझी व लाल मांझी की पत्नी पार्वती देवी उनके दरवाजे पर पहुंचे और उस लड़के से शादी करने से मना करने लगे. जब पत्नी शीला देवी ने कहा कि लड़का-लड़की दोनों आपस में प्रेम करते हैं, इसलिए हम दोनों का विवाह कर दे रहे हैं. इतना सुनते ही आरोपितों के द्वारा मेरी पत्नी शीला देवी के साथ मारपीट की जाने लगी. मारपीट के कारण मेरी पत्नी बुरी तरह से जख्मी और बेहोश हो गयी. कहा है कि मैं और मेरी पुत्रवधू प्रियंका देवी जब बीच बचाव करने आये तो आरोपितों ने हम दोनों के साथ भी मारपीट किया. शोरगुल सुनकर ग्रामीण दौड़े तथा बेहोश पड़ी मेरी पत्नी शीला देवी को उठाकर इलाज के लिये मुजफ्फरपुर सरकारी अस्पताल ले गये जहां उपचार होने के बाद बेहतर इलाज करने के लिये मेरी पत्नी को बाहर लेकर जा रहे थे इसी बीच उसकी मृत्यु हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .